Sri Lanka के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मलिंगा ने 14 सितंबर के शाम को अपने संन्यास के ऐलान किया। मलिंगा को टी-20 क्रिकेट में विश्व का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माना जाता था।
लसिथ मलिंगा ने अपने करियर की शुरुआत टेस्ट क्रिकेट से 2004 में थी। उसी साल श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में भी प्रदार्पण किया। टी20 क्रिकेट में वह 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार मैदान पर उतरे और इस प्रारूप में काफी ज्यादा बेहतर गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
17 साल लम्बे करियर से लिया संन्यास
17 साल लम्बे करियर में लसिथ मलिंगा ने अपने करियर में 30 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए कुल 101 विकेट लिए। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 226 मुकाबले खेलते हुए 338 विकेट चटकाए। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मलिंगा ने 84 मुकाबले खेलकर 107 विकेट अपने नाम किये। इस तरह से तीनों प्रारूप में उन्होंने कुल 548 विकेट श्रीलंकाई टीम के लिए हासिल किये।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी मलिंगा का नाम काफी रहा। आईपीएल में वह सिर्फ एक ही टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेले। मुंबई के लिए मलिंगा ने 122 मुकाबले खेलते हुए कुल 170 विकेट अपने नाम किये थे। 13 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट रहा। मुंबई को कई बार खिताब दिलाने में मलिंगा की भागीदारी रही हैं।
यह भी पढ़ें :
Surya Kumar Yadav को जन्मदिन से पहले ही मिला BCCI के तरफ से खास उपहार
South Africa ने Srilanka को दूसरे T20 में बुरी तरह हराया
Daniil Medvedev ने Novak Djokovic को हराकर US Open 2021 का खिताब अपने नाम किया