KYC Frauds: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने KYC अपडेट और डेबिट और क्रेडिट कार्ड विवरण और OTP जैसे महत्वपूर्ण विवरण साझा करने के नाम पर धोखाधड़ी के शिकार होने के खिलाफ लोगों को चेताया है। आरबीआई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसे KYC अपडेशन के नाम पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की शिकायतें मिल रही हैं। साथ ही कहा कि बैंक ग्राहकों को भेजे जा रहे इस तरह के मैसेज या फोन कॉल में यह धमकी भी दी जा रही है कि अगर उन्होंने केवाईसी अपडेट नहीं किया तो उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। अगर कस्टमर ने कॉल, मैसेज या अवैध ऐप पर अपनी जानकारी साझा की तो ठगों को उसके अकाउंट का एक्सेस मिल जाएगा और वे ग्राहक के साथ धोखाधड़ी का काम कर सकते हैं। केंद्रीय बैंक ने लोगों को ऐसे ठगों से सावधान रहने को कहा है।
ये भी भी पढ़ें-रिजर्व बैंक ने कम की 2000 रुपए के नोटों की छपाई
31 दिसंबर 2021 तक किसी भी खाताधारक का खाता नहीं होगा बंद
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि 31 दिसंबर 2021 तक किसी भी खाताधारक का खाता बंद नहीं किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां और भुगतान प्रणाली परिचालक आधार E-KYC सत्यापन लाइसेंस के लिए केंद्रीय बैंक के पास आवेदन कर सकते हैं। मई, 2019 में वित्त मंत्रालय ने बैंकिंग कंपनियों को छोड़कर अन्य इकाइयों की ओर से आधार सत्यापन सेवाओं के इस्तेमाल के लिए आवेदन के पूरी प्रक्रिया जानकारी दी गई थी।