उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) के अब्बा वाले बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, कैसा तुष्टिकरण? प्रदेश के मुसलमानों की साक्षरता-दर सबसे कम है, मुस्लिम बच्चों का Dropout rate सबसे ज़्यादा है।
Asaduddin Owaisi ने ट्वीट कर बोला हमला
ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि, “कैसा तुष्टिकरण? प्रदेश के मुसलमानों की साक्षरता-दर सबसे कम है, मुस्लिम बच्चों का Dropout rate सबसे ज़्यादा है। मुस्लिम इलाक़ों में स्कूल-कॉलेज नहीं खोले जाते। अल्पसंख्यकों के विकास के लिए केंद्र सरकार से बाबा की सरकार को ₹16207 लाख मिले थे, बाबा ने सिर्फ ₹1602 लाख खर्च किया।”
ओवैसी का हमला यही नहीं खत्म हुआ उन्होंने लगातार तीन ट्वीट किया। अपने अगले ट्वीट में वे लिखते हैं, “2017-18 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मात्र 10 मुसलमानों को घर मिले।”अब्बा” के बहाने किसके वोटों का पुष्टिकरण हो रहा है बाबा? देश के 9 लाख बच्चे गंभीर तौर पर कुपोषित हैं, जिसमें से 4 लाख बच्चे सिर्फ़ उ.प्र से हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “ग्रामीण उत्तर प्रदेश में 13944 sub-centres की कमी है, 2936 PHC की कमी है, 53% CHC की कमी है। केंद्र सरकार के मुताबिक़ बाबा-राज में उ.प्र के PHC में सबसे कम डॉक्टर मौजूद हैं। कुल 2277 डाक्टरों की कमी है। अगर काम किए होते तो “अब्बा, अब्बा” चिल्लाना नहीं पड़ता।”
CM Yogi ने क्या कहा था ?
बता दें कि उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा था कि, अब्बा जान कहने वाले गरीबों की नौकरी पर डाका डालते थे, अब्बा जान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे। राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था, आज जो गरीबों का राशन निगलेगा, वह जेल चला जाएगा।’
सीएम योगी के अब्बा वाले तंज पर सुबह से ही ट्विटर पर अब्बा ट्रेंड कर रहा है। हालांकि सीएम ने हमला सपा सरकार के कार्यकाल पर बोला था लेकिन पलटवार असदुद्दीन ओवैसी ने किया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है। ओवैसी 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाले हैं। ऐसे में वार पलटवार का खेल राज्य में बढ़ता ही जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
ओवैसी के यूपी आने से सेक्युलर पार्टियां परेशान, मेहनत से तैयार फसल काटे कोई और किसान