Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जिसके बाद बाद लाशों के ढेर लग गए। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में करीब 275 से ज्यादा लोगों ने इस दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवा दी है। हादसा इतना बड़ा था कि बालासोर में लाशें रखने के लिए मुर्दाघर कम पड़ गए जिसकी वजह से लाशों को अलग-अलग जगहों पर रखना पड़ रहा है। ऐसे ही एक 65 साल पुराने स्कूल में भी कफन से लिपटे लाश रखे गए।
वहीं, हादसे के कुछ दिनों बाद तक ये शव ओडशा के बहनागा उच्च विद्यालय की बिल्डिंग में रखे गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस स्कूल के कुछ छात्रों ने सरकार से नई बिल्डिंग बनाने की अपील की है। और तब तक के लिए छात्र स्कूल आने के लिए तैयार नहीं हैं। दरअसल, इस स्कूल में शव रखे जाने से छात्र खौफ में हैं।
Odisha Train Accident: स्कूल ने धार्मिक अनुष्ठान करने की बनाई योजना
दरअसल, ओडिशा के में बहनागा उच्च विद्यालय के छात्र अपनी क्लास में वापस आने से डर रहे हैं। छात्रों ने स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) ने राज्य सरकार से इमारत को गिराने की गुहार लगाई है क्योंकि यह बहुत पुरानी है। वहीं, इस विद्यालय की प्रिंसिपल प्रमिला स्वैन ने बताया कि छात्र बहुत ज्यादा डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल ने धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने और कुछ अनुष्ठान करने की योजना बनाई है।
उन्होंने आगे कहा कि स्कूल के कुछ वरिष्ठ छात्र और एनसीसी कैडेट भी बचाव कार्य में शामिल हुए थे। स्कूल और जन शिक्षा विभाग के निर्देश पर गुरुवार 8 जून को स्कूल का दौरा करने वाले बालासोर के जिलाधिकारी दत्तात्रय भाऊसाहेब शिंदे ने कहा कि मैंने स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों, प्रधानाध्यापिका, अन्य कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की है। वे पुरानी इमारत को तोड़कर उसका जीर्णोद्धार करना चाहते हैं ताकि बच्चों को क्लास में जाने में कोई डर या आशंका न हो।
Odisha Train Accident: शव रखने से छात्र और अभिभावक दोनों डर रह हैं
एसएमसी के एक सदस्य ने जिलाधिकारी को बताया कि स्कूल की इमारत में पड़े शवों को टेलीविजन चैनलों पर देखने के बाद, ‘बच्चे प्रभावित हुए हैं और 16 जून को फिर से स्कूल खुलने पर वे आने से कतरा रहे हैं।’’ हालांकि शवों को भुवनेश्वर ले जाया गया है और स्कूल परिसर को साफ कर दिया गया है, लेकिन छात्र और अभिभावक डरे हुए हैं।
वहीं, इस दौरान एक छात्र ने कहा कि यह भूलना मुश्किल है कि हमारे स्कूल की इमारत में इतने सारे शव रखे गए थे। एसएमसी ने शुरू में शव रखने के लिए केवल तीन कक्षाओं की अनुमति दी थी। बाद में जिला प्रशासन ने पहचान के लिए शवों को रखने के लिए स्कूल के हॉल का इस्तेमाल किया था।
Odisha Train Accident: सरकार से बिल्डिंग गिराने की अपील
बताते चलें कि बच्चों के अभिभावक ने अपने बच्चों को बहनागा विद्यालय में भेजने के बजाय शिक्षण संस्थान बदलने की भी सोच रहे हैं। इस बीच बालासोर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) बिष्णु चरण सुतार ने छात्रों और अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए बुधवार को एसएमसी और पूर्व छात्र सदस्यों के साथ बैठक की ताकि वे किसी भी नकारात्मक विचारों को बढ़ावा न दें। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी छात्र इस वजह से स्कूल नहीं छोड़ें। डीईओ ने कहा कि स्कूल और स्थानीय लोगों ने रेल दुर्घटना के दौरान बचाव और राहत अभियान में बहुत योगदान दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि उन्होंने एसएमसी से इमारत गिराने संबंधी उनकी मांग के बारे में एक प्रस्ताव पारित करने और इसे सरकार को सौंपने को कहा है।
यह भी पढ़े…