Samsung ने Galaxy Watch 4 Smartwatch लॉन्च किया है, जो फिटनेस को मेजर करती है। यही नहीं यह शरीर में वसा प्रतिशत, बोन, मांसपेशी, शरीर में वॉटर लेवल की भी जांच करती है। कंपनी का दावा है कि बायोएक्टिव सेंसर (Bioactive Sensor)और सबसे तेज चिप गैलेक्सी वॉच में अब तक का सबसे बड़ा इनोवेशन लेकर आया है। इसके विज्ञापन में एक महिला गैलेक्सी वॉच4 डिवाइस पहने हुए है और अपने दाहिने हाथ में गैलेक्सी जेड पकड़े हुए दर्पण को देख रही है और अपनी मांसपेशियों को फ्लेक्स कर रही है।
गैलेक्सी वॉच4 (Galaxy Watch 4) के वॉच फेस के सामने का हिस्सा बॉडी कंपोज़िशन फीचर के साथ दिखाया गया है। इससे 15 सेकंड में केवल दो अंगुलियों का उपयोग करके BIA माप सकते हैं। नया सैमसंग बायोएक्टिव सेंसर आपके स्वास्थ्य के बारे में सूचित करेगा, यह आपके शरीर की संरचना को कैप्चर करता है।
साथ ही आफ गैलेक्सी वॉच 4 (Galaxy Watch 4) से दोस्तों और परिवार के साथ कनेक्टेड रह सकते हैं। यही नहीं आप इसे फोन से भी इसे कनेक्ट कर सकते हैं। गैलेक्सी वॉच 4 आपके रूटीन को ट्रैक करने के साथ आपके शारीरिक गतिविधि का पता लगाता है। स्लीप ट्रैकर आपके आराम करने के दौरान आपकी नींद के चरणों का पता लगाता है और उनका समग्र रूप से विश्लेषण करता है।
Samsung ने लॉन्च किए हैं चार घड़ियां
सैमसंग ने भारतीय बाजार में Galaxy Watch 4, Galaxy Watch 4 Classic और Galaxy Buds 2 लॉन्च किया है। कस्टमर गैलेक्सी वॉच4, वॉच4 क्लासिक और बड्स2 को सैमसंग डॉट कॉम और प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। आज से इनकी सेल शुरू हो चुकी है। गैलेक्सी बड्स2 ग्रेफाइट, व्हाइट, ऑलिव ग्रीन और लैवेंडर कलर में अवेलेबल होगा और इसकी कीमत 11,999 रुपए है।
सैमसंग इंडिया के मोबाइल मार्केटिंग के सीनियर डायरेक्टर और हेड आदित्य बब्बर (Aditya Babbar) ने कहा, ऐसे समय में जब पूरी दुनिया में स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती प्राथमिक चिंता का विषय है, लेटेस्ट गैलेक्सी वॉच4 सीरीज यूजर्स को हर समय उनकी कलाई पर सभी सुविधाएं ऑफर करती है।
Samsung की नई Galaxy Watch 4 सीरीज की ये है खासियत
गैलेक्सी वॉच4, वॉच4क्लासिक गूगल के साथ मिलकर बनाया गया है, नए वीयर ओएस को पेश करने वाली पहली स्मार्टवॉच हैं। डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे यूजर्स कुछ सेकेंड्स में ब्लडप्रेशर की निगरानी कर सकते हैं।
गैलेक्सी वॉच4 नया 3-इन-1 सेंसर तीन पावरफुल हेल्थ सेंसर – ऑप्टिकल हार्ट रेट, इलेक्ट्रिकल हार्ट और बायोइलेक्ट्रिकल इम्पीडेंस एनालिसिस – को ठीक से चलाने के लिए सिंगल चिप का इस्तेमाल करता है, जिससे यूजर अपने ब्लडप्रेशर की निगरानी कर सकें, दिल की धड़कन का पता लगाता है और ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मापता है।
बेसल मेटाबॉलिक रेट, शरीर में पानी और फैट रेशियो वगैरह को आप कुछ सेकेंड्स में मेजर कर सकते हैं। बीपी मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं भी इसमें उपलब्ध हैं। माना जा रहा है कि इसकी बैटरी लाइफ 40 घंटे तक की हो सकती है और 30 मिनट की चार्जिंग 10 घंटे तक की बैटरी देती है।
ये भी पढ़ें :
Gold Price Today : Ganesh Chaturthi के मौके पर सोने की कीमतों में गिरावट, इतने कम हुए दाम
Ford Motors भारत में बंद करेगी Manufacturing Unit, आयातित वाहनों को बेचेगी