PM in Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने जापान में हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क में पुष्पांजलि अर्पित की। यह पार्क न्यूक्लियर अटैक के पीड़ितों की याद में बनाया गया है। जोकि हिरोशिमा परमाणु हमले का गवाह रहा है। मालूम हो कि 06 अगस्त 1945 को अमेरिका ने हिरोशिमा पर परमाणु बम से हमला किया था। इसमें लाखों लोग मारे गए थे। पीएम मोदी के साथ अन्य नेताओं ने भी परमाणु हमले में मारे गए हिरोशिमा के लोगों को श्रद्धांजलि दी।
PM in Japan: पीएम मोदी ने यूके के प्रधानमंत्री से की भेंट
PM in Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की।गौरतलब है कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे दूसरे पीएम हैं, जो हिरोशिमा पहुंचे हैं। ऐसे में पीएम मोदी का जी-7 में शिरकत करना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बढ़ रही महत्ता को दर्शाता है।बीते कुछ सालों में भारत ने जिस तरीके से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित देशों में धाक जमाते हुए समूची दुनिया में ख्याति अर्जित की है, उससे पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी हैं।
PM in Japan:प्रधानमंत्री मोदी हिरोशिमा में रहेंगे
PM in Japan: विदेशी मामलों के जानकारों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी हिरोशिमा में रहेंगे, क्योंकि हिरोशिमा ही एक ऐसा शहर है। जहां पहला परमाणु हमला हुआ था और इसके प्रभावित परिवार आज भी उस हमले का दंश झेल रहे हैं।जापान परमाणु संपन्न देशों को हिरोशिमा में उन परिवारों से भी मिलवाने की योजना बना रहा है, जो इस हमले का दंश झेल चुके हैं।वरिष्ठ राजनयिकों का कहना है कि जापान समेत कई देश परमाणु अप्रसार संधि (NPT) को समूची दुनिया में परमाणु संपन्न देशों के साथ लागू करना चाहते हैं। क्योंकि भारत शुरुआत से ही एनपीटी को भेदभाव पूर्ण मानता आया है। अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम को शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए ही अपनाने की बात करता है।
संबंधित खबरें