कांग्रेस (Congress) अपने खिलाफ बीजेपी के कथित दुष्प्रचार से आक्रामक तरीके से सामना करने की ही नहीं बल्कि जवाबी हमलावर होने की तैयारी में जुटी है। कांग्रेस ने यूपी में पहली ‘किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश’, दूसरी ‘भारत और भारतीयता के खिलाफ आरएसएस-बीजेपी’, तीसरी किताब कोरोना संकट पर है, ‘जिम्मेदार कौन’ और चौथी ‘हम कांग्रेस के लोग-दुष्प्रचार और सच’ नाम बुकलेट तैयार कराई है।
कांग्रेस इन चारों बुकलेट का वितरण कांग्रेस के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में संगठन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच बांट रही है। ‘किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश’ बुकलेट के जरिए सपा, बसपा और बीजेपी सरकार के खामियों को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं तो दूसरी किताब में आरएसएस और बीजेपी भारत और भारतीयता के खिलाफ बताया है।