Imran Khan तोशखाना मामले में दोषी करार, 140 से अधिक मामलों का कर रहे सामना, Punjab में सेना की तैनाती

Imran Khan: पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में राष्ट्रीय खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

0
74
Imran Khan top news
Imran Khan

Imran Khan: पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बुधवार दोपहर कोर्ट में पेशी हुई।मालूम हो कि बीते मंगलवार को सेना ने उन्‍हें गिरफ्तार किया था।
पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में राष्ट्रीय खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सनाउल्लाह ने कहा कि अल-कादिर ट्रस्ट मामले में एनएबी (राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो) ने उनकी गिरफ्तारी की है।

इसी बीच बड़ी खबर आ रही है।तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान दोषी करार दिया है।

गिरफ्तारी गुण-दोष के आधार पर की गई है और वह भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी की हिरासत में हैं।पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब में पाकिस्तानी सेना तैनात की गई है।

Imran Khan in Court today
Imran Khan.

Imran khan: पूर्व प्रधानमंत्री को प्रताड़ित करने का आरोप

इमरान की गिरफ्तारी के दौरान अदालत में मौजूद बैरिस्टर गौहर खान ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री को प्रताड़ित किया गया। उन्होंने इमरान के सिर और पैर पर वार किया। गिरफ्तारी के दौरान उनकी व्हीलचेयर भी फेंक दी गई। इमरान खान वर्तमान में आतंकवाद, ईशनिंदा, हत्या, हिंसा, हिंसा के लिए उकसाने से संबंधित 140 से अधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।

Imran Khan: सैन्य परिसरों पर हमला करने वालों पर गोली चलाने के आदेश

Imran Khan ki top news
Imran Khan

Imran Khan: रावलपिंडी में बने सैन्य मुख्यालय पर हमले के बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने आपातकालीन बैठक बुलाई। इस बैठक में कोर कमांडरों के अलावा कई बड़े सैन्य अधिकारी शामिल हैं।सेना कानून-व्यवस्था को संभाल सकती है।सैन्य परिसरों पर हमला करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी जारी किए जा सकते हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here