विश्व की सबसे मशहूर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 14वें संस्करण का दूसरा चरण अब एक महीने बाद यूएई में शुरू होने वाला है। भारत की टी-20 लीग को लेकर बीसीसीआई भी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। साथ ही अलग-अलग फ्रैंचाइजियां भी यूएई पहुंचना शुरू कर दिया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की टीम भी शनिवार यानी 21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना हो जाएगी। दिल्ली कैपिटल्स टीम के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले से ही यूएई में अपने फिटनेस कोच के साथ वहां पर मौजूद हैं और बाकी खिलाड़ी भी जल्दी ही टीम से जुड़ने वाले हैं।

दिल्ली की टीम है तैयार यूएई में दिखाएगी कमाल खिलाड़ी भी तैयार

सूचना के अनुसार शनिवार की सुबह यूएई के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम उड़ान भरेगी। टीम दिल्ली से कुछ घरेलू खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ रवाना होगी। घरेलू खिलाड़ी पहले से ही राष्ट्रीय राजधानी में क्वारंटीन हैं और यूएई में भी एक हफ्ते के लिए क्वारंटीन रहेंगे। इसके बाद खिलाड़ियों का कैंप लगेगा और फिर अभ्यास शुरू किया जाएगा। श्रेयस यूएई में पहले से ही मौजूद हैं जबकि भारत, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के बाद टीम से जुड़ेंगे। टीम की कप्तानी को लेकर भी स्थिति अभी साफ नहीं है। टीम प्रबंधन ने अभी तक इस बात पर कोई फैसला नहीं किया है कि पंत और अय्यर में कौन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेगा।    

हम आपको बता दें कि बीसीसीआई ने इस बार संक्रमित खिलाड़ियों के कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए बबल इंटीग्रिटी अफसर की तैनाती की है। बोर्ड ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए 46 पन्नों की एडवाइजरी जारी की है। अगर हम बात करें अन्य टीमों की तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम यूएई पहुंच चुकी हैं। हालांकि इन दोनों टीमों के कई खिलाड़ी भी अभी यूएई नहीं पहुंचे हैं। गौरतलब है कि आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा चरण 19 सितंबर दुबई में शुरू होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here