UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड की बड़ी लापरवाही, 94 फीसदी अंक प्राप्‍त छात्रा को किया फेल! छात्रा ने CM से लगाई अंक सुधार की गुहार

UP Board Result 2023: इस पूरे मामले पर माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव का कहना है कि टाइपिंग एरर की वजह से ऐसा हुआ होगा। इसका करेक्‍शन करवाकर छात्रा को दोबारा रिजल्‍ट जारी किया जाएगा।

0
152
ICSE and ISC Board Result 2023
ICSE and ISC Board Result 2023

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट 25 अप्रैल को जारी हो गया। रिजल्‍ट में बोर्ड अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा एक छात्रा को उठाना पड़ा। बोर्ड ने 94 फीसदी अंक प्राप्‍त करने वाली छात्रा को फेल घोषित किया।
प्रैक्‍टिकल में छात्रा को 30 की गजह 3 नंबर देकर फेल किया गया।इसकी जवचह से छात्रा मानसिक रूप से भी काफी परेशान हुई।अब छात्रा और उसके परिजन सीएम से मामले की जांच कर न्‍याय की मांग कर रहे हैं।छात्रा ने भी मुख्‍यमंत्री से नंबर बढ़वाकर नंबर बढ़वाने की गुहार लगाई है।

UP Board Result 2023
UP Board Result 2023

UP Board Result 2023: करेक्‍शन करने की बात

UP Board Result 2023:इस पूरे मामले पर माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव का कहना है कि टाइपिंग एरर की वजह से ऐसा हुआ होगा। इसका करेक्‍शन करवाकर छात्रा को दोबारा रिजल्‍ट जारी किया जाएगा।छात्रा का रिजल्‍ट उसके प्रैक्‍टिकल के नंबरों के आधार पर दोबारा तैयार किया जाएगा।जानकारी के अनुसार यूपी के अमेठी जनपद में यूपी शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

UP Board Result 2023: यहां के श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज में हाईस्‍कूल की छात्रा भावना वर्मा 94 फीसदी अंक पाकर भी फेल हो गई। इसकी वजह यह रही कि भावना को 402 अंक प्राप्‍त हुए जबकि प्रैक्‍टिकल के 180 की जगह सिर्फ 18 नंबर ही जोड़े गए।

ऐसे में अगर छात्रा के 180 अंक जोड़ दिए जाते तो स्‍कोर 564 होता। जोकि 94 प्रतिशत बनता। बोर्ड की ओर से की गई लापरवाही से छात्रा बेहद परेशान हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here