Crypto Market Update:क्रिप्टो मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस दौरान कई क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है तो वहीं कई में गिरावट बनी हुई है। दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में पिछले 24 घंटे में 1.37 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, पिछले सात दिनों में इसकी कीमत में 0.46 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। यह अभी ग्रीन जोन में है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 582,060,422,634 डॉलर है और अभी यह 30.070.96 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है।
Crypto Market Update: Ethereum, Tether और BNB का है हाल
Ethereum में पिछले सात दिनों में 10.82 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 1.24 फीसदी की कमी आई है। अभी यह 2,073.32 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 247,439,576,273 डॉलर है और यह अभी ग्रीन जोन में है।
अब बात करते हैं Tether की। इसमें पिछले सात दिनों में 0.06 फीसदी की कमी आई है। पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 0.02 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अभी यह 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 81,066,257,503 डॉलर है और यह अभी रेड जोन में है।
BNB में पिछले सात दिनों में 5.49 फीसदी की जहां वृद्धि हुई है वहीं पिछले 24 घंटे में 2.48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अभी यह 336.57 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 52,471,706,484 डॉलर है। यह अभी ग्रीन जोन में है।
इस जोन में हैं XRP, Cardano और Dogecoin
XRP, Cardano और Dogecoin अभी तीनों ही ग्रीन जोन में हैं। XRP में पिछले सात दिनों में 3.06 तो पिछले 24 घंटे में 1.73 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। अभी यह 0.5249 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 27,163,177,280 डॉलर है। अब बात करते हैं Cardano की। इसमें पिछले सात दिनों में 10.14 फीसदी की बढ़ोतरी आई है वहीं पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 1.75 फीसदी की कमी देखी जा रही है। अभी यह 0.4349 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 15,112,307,616 डॉलर है।
Dogecoin में पिछले सात दिनों में 13 फीसदी से अधिक का उछाल देखा जा रहा है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 0.011 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। अभी यह 0.09284 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 12,906,057,782 डॉलर है।
यह भी पढ़ेंः
BJP को लगा बड़ा झटका; पूर्व CM जगदीश शेट्टार ने दिया इस्तीफा, बीएस येदियुरप्पा बोले-कर्नाटक की जनता…