Crypto Market Update: Bitcoin में पिछले सात दिनों में 5.13 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है। अभी यह ग्रीन जोन में है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 0.19 फीसदी की कमी भी आई है। अभी यह 30,037.06 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 581,293,907,095 डॉलर है। आपको बता दें कि क्रिप्टो मार्केट में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। आइए जानते हैं कि इस मार्केट की टॉप करेंसी किस जोन में हैं?
Crypto Market Update: Ethereum, Tether और BNB का हाल
Ethereum अभी रेड जोन में है। पिछले सात दिनों में इसकी कीमत में 2.17 फीसदी की कमी आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 2.27 फीसदी की गिरावट आई है। अभी यह 1,872.21 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 225,458,305,132 डॉलर है। अब बात करते हैं Tether की। यह अभी 1 डॉलर पर अपना कोरोबार कर रहा है। पिछले सात दिनों में इसमें 0.04 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में भी इसमें 0.01 फीसदी का उछाल देखा गया है। यह अभी ग्रीन जोन में है। इसका हाल का मार्केट कैप 80,516,723,035 डॉलर है।
BNB में पिछले सात दिनों में 0.76 फीसदी का उछाल देखा गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 3.43 फीसदी की कमी आई है। फिलहाल यह 318.31 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 50,265,257,324 डॉलर है।
इस जोन में हैं XRP, Cardano और Dogecoin
XRP में पिछले सात दिनों में 2.39 तो पिछले 24 घंटे में 3.34 फीसदी की कमी आई है। अभी यह 0.5032 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 26,010,222,723 डॉलर है। यह गिरावट के साथ अभी रेड जोन में है।
Cardano में भी गिरावट देखी जा रही है। पिछले सात दिनों में इसकी कीमत में 0.67 तो पिछले 24 घंटे में 3.12 फीसदी की कमी आई है। अभी यह 0.3951 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 13,735,110,515 डॉलर है और यह अभी रेड जोन में है।
अब बात करते हैं Dogecoin की। इसमें पिछले सात दिनों में 16 फीसदी से भी अधिक की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 3.77 फीसदी की कमी आई है। अभी यह 0.08196 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 11,383,630,629 डॉलर है और यह भी अभी रेड जोन में है।
यह भी पढ़ेंः
“इब्राहिम से आया है ब्राह्मण”,पोस्ट के बाद सिंगर लकी अली ने मांगी माफी