Bihar Violence: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सासाराम और बिहार शरीफ में हुई हिंसा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। पुलिस को अलर्ट रहने को कहा, मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। बता दें कि बिहार के सासाराम में पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से दो पक्षों के बीच बवाल जारी है। शुक्रवार रात भी अलग-अलग इलाकों में हंगामा और पत्थरबाजी की गई। दरअसल सासाराम में रामनवमी के जुलूस के बाद दो पक्षों में तनाव हो गया।
बता दें कि जिले के सासाराम कस्बे में हाल ही में भड़की हिंसा के मद्देनजर रोहतास जिले में चार अप्रैल तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही सभी कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे। वहीं रामनवमी पर बिहार के एक जिले में शुरू हुआ तनाव अब चार जिलों में फैल चुका है। सासाराम में गुरुवार से हिंसा का सिलसिला जारी है और अब यह हिंसा नालंदा, गया से होते हुए भागलपुर पहुंच गई है। नालंदा में शाम को डीएम और एसपी ने फ्लैग मार्च भी निकाला।
यह भी पढ़ें:
- Bihar Violence: छावनी में तब्दील सासाराम, इंटरनेट सेवा ठप, स्कूल और शिक्षण संस्थान 4 अप्रैल तक बंद
- Bihar Violence: गवर्नर से बातचीत के बाद एक्शन में अमित शाह , सासाराम-बिहार शरीफ में अर्धसैनिक बलों की होगी तैनाती