Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।मौसम विभाग के अनुासर 2 से 5 अप्रैल के मध्य पूर्वोत्तर भारत में तेज हवाएं चलने और आंधी बारिश का अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।वहीं चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर भी है।जिसके असर से बारिश का सिलसिला जारी है।दिल्ली में बूंदाबांदी होने की संभावना है।यहां का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है।
Weather Update: फसलों को नुकसान
Weather Update: मार्च से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला किसानों के लिए निराशाजनक रहा।इसके साथ ही आम की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है।भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार बेमौसम बारिश, ओला और तेज हवाओं की मार खड़ी फसल पर पड़ी है। रोहतक, पंजाब, सोनीपत और उत्तर प्रदेश में फसलें खराब हो गईं हैं।
पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली में बारिश होने की संभावना है।पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों पर हिमपात संभव है।
संबंधित खबरें