Inflation in Pakistan: रमजान पर महंगाई का झटका, पाकिस्‍तान में लोगों के घर का बिगड़ा बजट

Inflation in Pakistan:पाकिस्‍तान में ट्रांसपोर्टेशन 54.94 फीसदी तक महंगा हो गया है।खाने पीने की चीजों की कीमतों में 47.15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

0
145
Inflation in Pakistan
Inflation in Pakistan

Inflation in Pakistan:रमजान के महीने में पाकिस्‍तान का बुरा हाल है। लगातार आसमान छूटी महंगाई में लोगों का जीना मुश्‍किल हो गया है।पाकिस्‍तान में महंगाई दर ने अपने सभी रिकॉर्ड्स ध्‍वस्‍त कर दिए हैं। हाल में ब्‍लूमबर्ग में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्‍तानी सांख्‍यिकी ब्‍यूरो ने बीते शनिवार को महंगाई से जुड़े ताजा आंकड़े जारी किए। देश का उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक मार्च में बढ़कर 35.37 फीसदी पहुंच गया है।जोकि सालाना आधार पर मार्च में सर्वाधिक दर्ज की गई है।ब्‍लूमबर्ग ने अपने सर्वे में बताया है कि यहां की महंगाई दर करीब 34.8 फीसदी रहने की संभावना है, जोकि फरवरी में 31.55 फीसदी थी।

Inflation in Pakistan news
Pakistan News.

Inflation in Pakistan:जानिए क्‍यों बढ़ा महंगाई का ग्राफ?

Inflation in Pakistan:पाकिस्‍तान में आम जनता के लिए नासूर बनी महंगाई ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़कर रख दिया है।इसकी मुख्‍य वजह आईएमएफ ने राहत पैकेज में टैक्‍स में बढ़ोतरी की है।पाकिस्‍तान में पेट्रोल और डीजन के दामों में जबरदस्‍त उछाल आया है। इसका असर सीधे तौर पर खाद्य सामग्री पर पड़ा है।पिछले वर्ष यहां महंगाई दर 12.72 फीसदी ही थी।
पाकिस्‍तान में ट्रांसपोर्टेशन 54.94 फीसदी तक महंगा हो गया है।खाने पीने की चीजों की कीमतों में 47.15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।कपड़े और जूतों की कीमतें 21.93 फीसदी और घर, पानी और बिजली जैसी बुनियादी चीजों की कीमतों में 17.49 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here