उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इनकी पहचान के लिए नाम ही काफी है। देश में पीएम मोदी के बाद जनता सबसे अधिक अगर किसी बीजेपी नेता को पसंद करती है तो वो हिन्दुत्व की छवि रखने वाले योगी आदित्यनाथ हैं। बीजेपी के के फायर ब्रांड नेता हैं। जहां जाते हैं हिन्दुत्व का प्रचार करते हैं। यही कारण है कि इनपर लगातार आरोप लगते रहता है कि योगी जी तो सिर्फ हिंदुओं का विकास कर रहे हैं लेकिन असमंजस की बात है देश में किसी भी योजना का लाभ हर समुदाय को मिल रहा है।

अपने हमलावरों को सीएम योगी ने 7 जुलाई को एक अधिकारिक अखबार से बात करते हुए करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू होने के कारण ही बिना भेदभाव की लोगों का विकास कर रहा हूं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबका साथ सबके विकास की प्रेरणा हमें मेरे हिंदू होने के कारण ही प्राप्त हुई है। 

सीएम योगी पर कई तरह के आरोप लगते रहते हैं। उन्हें हिंदू उग्रवादी नेता का खिताब भी मिल चुका है। इस मुद्दे पर सीएम कहते हैं, मैं हिंदू हूं मुझे गर्व है। अब जिनकी सोच इसको लेकर खराब है तो यह उनकी गलती है। उनकी सोच जितनी होगी वह उतना ही तो बोलेगा।

सीएम इस आरोप पर विस्तार से जवाब देते हुए कहते हैं, आज विकास हो रहा है तो वह हिंदू की देन है। पीएम मोदी की प्रेरणा से देश में जब कोरोना महामारी कहर मचा रही थी तब बिना भेदभाव किए हम लोगों की सेवा कर रहे थे। अगर हिंदू न होता तो यह भावना नहीं आती।

वे आगे कहते हैं, प्रदेश में हर गांव, किसान, गरीब, महिला तथा कमजोर वर्ग के लिए को कार्य किया है, वह सिर्फ मैं हिंदू होने के नाते ही कर पाया हूं। प्रदेश में कोई भी यह आरोप नहीं लगा सकता कि शासन या सरकार की योजना का लाभ देने मे हमने भेदभाव किया है। हमने प्रदेश में सभी वर्ग, मत, संप्रदाय को शासन की हर योजना का भरपूर लाभ दिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं बेहद विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बेहदतर करने के लिए कानून के नजरिए से हमने किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा। अपराधी किसी भी मत, संप्रदाय, मजहब या पंथ का हो, हमने कानून के नजरिए से उसके साथ पूरी सख्ती दिखाई, जो कि एक अपराधी के साथ दिखानी चाहिए। अपराधी को दंड देने में भी हमने कोई भेदभाव नहीं दिया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश साल 2022 में 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है। ऐसे में सीएम योगी सुर्खियों में बने हैं। सीएम योगी एक बार फिर यूपी के सीएम बन सकते हैं। पार्टी उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लड़ने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here