भारत की महिला तैराक माना पटेल ने टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है.और यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय तैराक खिलाड़ी बन गई हैं। स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की है। माना को यूनिवर्सेलिटी कोटे के तहत ओलिंपिक में प्रवेश करने का मौका मिला है। 21 वर्ष की माना 100 मीटर बैकस्ट्रोक प्रतियोगिता में भाग ले रही है।
भारत के तीन तैराकों ने टोक्यो ओलम्पिक में अपना जगह बनाया है। पहला नाम श्री हरि नटराज और दूसरा नाम साजन प्रकाश का है जिन्होने क्वालिफाई किया वहीं तीसरा नाम माना का आता है जिन्होने टोक्यो ओलिंपिक में जगह बनाई। साजन प्रकाश ने 200 मीटर बटरफ्लाई और श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में क्वालिफिकेशन का ‘ए’ मार्क हासिल किया था.।‘यूनिवर्सेलिटी’ कोटा काफी अच्छा साधन है। जिससे लोग किसी बड़े टूर्नामेंट में भाग ले सकते है। मगर इसका उपयोग एक देश के एक पुरुष और एक महिला प्को ओलिंपिक में भाग लेने की अनुमति देता है,
खेल मंत्री नें दी बधाई
माना पटेल को टोक्यो ओलंम्पिक में क्वालिफाई करने पर देश के खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को ट्वीट करके बधाई दी.और लिखा की ‘बैकस्ट्रोक तैराक माना पटेल #Tokyo2020 के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली महिला और तीसरी भारतीय तैराक बन गई हैं. मैं माना को बधाई देता हूं, जिन्होंने यूनिवर्सलिटी कोटा के जरिए क्वालिफाई किया. बहुत बढ़िया.
लम्बे समय बाद माना ने की वापसी
इस 21 वर्षीय तैराक के टखने में 2019 में चोट लग गयी थी और उन्होंने इस साल के शुरुआत में वापसी की है। माना ने ओलिंपिक्स.कॉम से कहा, ‘यह शानदार अहसास है. मैंने साथी तैराकों से ओलिंपिक के बारे में सुना है और टेलीविजन पर इन्हें देखा है, मगर इस बार वहां होना, मेरी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ से प्रतिस्पर्धा करने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं.वही माना ने और कहा कि देश में ‘महामारी होने के कारण लगे लॉकडाउन से मुझे चोट से अच्छी तरह से उबरने में मदद मिल गई लेकिन बाद में लक्ष्य भी साथ आ गया।