बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया है। एक्ट्रेस पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस है। एक्ट्रेस को फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत कथित अनियमितताओं के संबंध में अपना बयान दर्ज करने के लिए 7 जुलाई को मुंबई के ईडी दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि यह दूसरा समन जारी किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यामी के बैंक अकाउंट से कुछ विदेशी मुद्र लेन देन का केस है। इस बारे में यामी ने ईडी को सुचित नहीं किया था। सूत्रों का कहना है कि कुछ ट्रांसजेक्शन जांच के दायरे में आई हैं और प्राथमिक जांच के बाद पता चला कि बैंक खाते यामी गौतम से जुड़े हुए हैं।

यामी गौतम ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन खबर बाहर आते ही एक्ट्रेस ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। यामी के फैंन्स काफी निराश हो गए हैं। बारहाल ईडी ने मुंबई ऑफिस में 7 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है।

आप को बता दें कि यामी गौतम बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उरी से लेकर कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने डायरेक्टर आदित्य धर संग ब्याह किया है।

अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो, वो अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं में दिखेंगी. यामी ने फिल्म में एक सिपाही ज्योति देसवाल की भूमिका निभाई है। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। इसके अलावा वो सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म भूत पुलिस में भी नजर आएंगी। वो A Thursday नाम की फिल्म में भी दिखेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here