Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बीच एक दुर्लभ मेल-मिलाप देखने को मिला है। दरअसल, दोनों नेताओं को एक साथ राज्य विधानसभा में प्रवेश करते हुए देखा गया, इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या राज्य में एक और राजनीतिक खिचड़ी पकने जा रही है।
Maharashtra Politics: फडणवीस से मुलाकात पर उद्धव का बड़ा बयान
देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘पहले खुलापन था। आज कहा जाता है कि बंद कमरे में होने वाली चर्चा फायदेमंद होती है, इसलिए बंद कमरे में चर्चा होगी तो हम दोबारा बात करेंगे।’ यह पूछे जाने पर कि क्या यह कोई संकेत है, उद्धव ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है।’ मैं और वह विधान भवन में प्रवेश कर रहे थे और एक दूसरे का अभिवादन कर रहे थे।

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने पूछा, क्या किसी को हाय-हैलो कहना पाप है?
जब उद्धव ठाकरे से पूछा गया कि क्या देवेंद्र फडणवीस के साथ आज के अभिवादन के आदान-प्रदान के बाद उनका मोदी विरोधी बयान कम हो जाएगा, तो उद्धव ने कहा।” क्या आज किसी को हाय-हैलो कहना पाप है? क्या इसे केवल किसी उद्देश्य के लिए किया जाना चाहिए?”
यह भी पढ़ें:
- Maharashtra Politics: त्रिशूल, मशाल और उगता सूरज; टीम उद्धव ने चुनाव चिन्ह के लिए EC को सुझाए तीन नाम
- Maharashtra Politics: 50 खोके, एकदम ओके…नारेबाजी पर महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर भिड़े शिंदे और उद्धव गुट के विधायक