Vivo V27 Pro: Vivo 1 मार्च को भारत सहित कई बाजारों में Vivo V27 Pro लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले डिवाइस की डिटेल्स सामने आ गयी है। एक रिपोर्ट में Vivo V27 Pro की कीमत का भी खुलासा किया गया है। वीवो वी27 प्रो में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसमें बाएं और दाएं किनारों पर 60 डिग्री का कर्वेचर होगा। स्क्रीन 1080 x 2400 पिक्सल के FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
Vivo V27 Pro में क्या होगा खास?
डायमेंसिटी 8200 चिपसेट, LPDDR5 रैम, UFS 3.1 स्टोरेज और 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी वीवो V27 Pro को पावर देगी। यह एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ प्रीलोडेड आएगा, जो फनटच OAS 13 के साथ ओवरले किया जाएगा।
V27 Pro में सेल्फी के लिए आगे की तरफ डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ ऑटोफोकस 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। डिवाइस का बैक पैनल OIS-सक्षम 50-मेगापिक्सल Sony IMX766V प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और ऑरा लाइट एलईडी फ्लैश से लैस होगा। V25 प्रो की तरह, V27 प्रो में रंग बदलने वाला बैक पैनल होगा।

भारत में Vivo V27 Pro की कीमत!
रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V27 Pro प्रो दो वैरिएंट में आएगा। 41,999 रुपये में 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 45,999 रुपये में 12 जीबी रैम + 2566 जीबी स्टोरेज। इसे मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक जैसे रंगों में बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें:
- रंग बदलने वाला Vivo का धाकड़ 5G Smartphone जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
- Vivo ला रहा रंग बदलने वाला धाकड़ 5G Smartphone, ये है लॉन्च की तारीख