धरती के स्वर्ग जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद और केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद पहली बार यहां पर चुनाव हुआ। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ। जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए। इस चुनाव में गुपकार गठबंधन ने कश्मीर में अपना परचम लहराया। और बीजेपी ने जम्मू इलाके में जीत हासिल की।
डीडीसी चुनाव में बीजेपी को कम सीटे मिली लेकिन खुशी की बात ये है कि इतना विरोध और धारा 370 हटाने के बाद भी उसने घाटी में अपना खाता खोल लिया। इस चुनाव में बीजेपी बिहार की तरह सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। वहीं सीटों की बात करें तो , बीजेपी को कुल 74 सीटें मिली हैं जबकि गुपकार गठबंधन को मिलाकर 112 सीटें मिल पाई हैं। गुपकार गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी समेत कुछ अन्य दल शामिल हैं।
किस पार्टी को मिली हैं कितनी सीट ?
पार्टी सीट कुल वोट
• BJP 74 487364
• J&K NC 67 282514
• Independent 49 171420
• J&K PDP 27 55789
• INC 26 139382
• JKAP 12 38147
• JKPC 8 43274
• CPI (M) 5 6407
• JKPM 3 6754
• PDF 2 7273
• JKNPP 2 12137
• BSP 1 7397
महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर साधा निशाना
चुनावी नतीजों के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों ने गुपकार के हक में वोट दिया है और केंद्र द्वारा जिस तरह गलत तरीके से अनुच्छेद 370 को हटाया गया उसे पूरी तरह नकार दिया गया है।
उनके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने इन चुनावों को रेफरेंडम नहीं बनाया, ना ही हमने अधिक कैंपेन किया। फिर भी लोगों ने हमारा साथ दिया है, बीजेपी को कुछ चिन्हित जिलों में ही शानदार जीत मिली है।
गौरतलब है कि धारा 370 हटाए जाने के बाद बीजेपी का घाटी में जमकर विरोध हुआ। ऐसे में खाता खुलना भी मुश्किल माना जा रहा था पर बीजेपी को जम्मू क्षेत्र में 10 में से 6 जिलों में बहुमत मिला है। इसलिए इस जीत को बीजेपी बड़ी जीत मान रही है।