Aditya Thackeray: महाराष्ट्र में जब से शिवसेना दो भागों में हुई है तब से यहां की राजनीति में घमासान होते ही रहा है। हाल ही में वर्ली से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पूर्व नगरसेवक संतोष खरात ने पार्टी को छोड़कर एकनाथ शिंदे की शिवसेना (बालासाहेबबंची शिवसेना) का दामन थाम लिया था, जिससे उद्धव गुट शिंदे के खिलाफ नाराज दिख रहा है। इसके अलावा बीएमसी चुनाव को लेकर भी नाराजगी है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व विधायक आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को असंवैधानिक मुख्यमंत्री बता दिया है। इसके साथ ही आदित्य ने सीएम को चुनौती भी दी है।
Aditya Thackeray- मेरे खिलाफ लड़कर दिखाएं चुनाव सीएम
विधायक व पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे सीएम एकनाथ शिंदे पर काफी नाराज दिखे। इसके साथ ही उन्होंने सीएम को अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती भी दे डाली। वे बोले कि हिम्मत है तो शिंदे मेरे खिलाफ चुनाव लड़ के दिखाएं। आदित्य ने कहा “मैं इस असंवैधानिक सीएम(एकनाथ शिंदे) को चुनौती देता हूं कि वह मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं। मैं अपनी सीट से इस्तीफा दूंगा और वह अपनी सीट से इस्तीफा दें और फिर मेरे खिलाफ वर्ली से चुनाव लड़ के दिखाएं।”
वहीं, शुक्रवार को अनुशक्ति नगर में पार्टी की बैठक के दौरान आदित्य ठाकरे पत्रकारों के बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा “मैं आपके सामने उन्हें चुनौती दे रहा हूं। यहां हर तरफ शिवसेना(यूबीटी)के भगवा रंग का माहौल है। मैं उन 13 बागी सांसदों और 40 बागी विधायकों को चुनौती दे रहा हूं कि वह भी इस्तीफा दें और फिर जीतकर दिखाएं। मैं देखता हूं कि वो कैसे जीतते हैं। सारी मशीनरी और खोके(रुपये) का इस्तेमाल कर लें, एक भी शिवसैनिक नहीं बिकेगा।”
बीएमसी चुनाव हम जीतेंगे- आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने कहा कि आने वाला समय शिव शक्ति और भीम शक्ति का होगा। उन्होंने कहा “मुझे इस बात की चिंता है कि वे (शिंदे सरकार) किस तरह से अपने निजी हितों के लिए मुंबई व महाराष्ट्र का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए मैं सड़क घोटाले पर बोला।” आदित्य ने आगे कहा “मुझे ऐसा लगता है कि मुंबई में तनाशाही चल रही है। एक साल हो गया लेकिन वे बीएमसी चुनाव नहीं करा रहे हैं। वहां एक प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है जिसे सीएम आदेश देते हैं। हम चुनाव के लिए तैयार हैं और हम ही चुनाव जीतेंगे।”
यह भी पढ़ेंः
‘कोई मरा मरा बोलता है तो कोई राम राम’, रामचरितमानस विवाद पर बोले CM भूपेश बघेल
Vani Jairam Death: मशहूर सिंगर वाणी जयराम का निधन, चेन्नई आवास पर मृत पाई गईं गायिका