Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में आज, 24 जनवरी को दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि भूकंप दिल्ली समेत यूपी, उत्तराखंड में भी कई जगहों पर महसूस किया गया है। बताया गया है कि भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घरों-दफ्तरों में भी लोगों को महसूस हुआ हैं।
भूकंप से अभी किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.8 थी। भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन के 10 किमी अंदर बताया गया है।
बता दें कि इसके पहले 5 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब भूकंप का केद्र अफगानिस्तान का हिन्दू कुश इलाका रहा था। साथ ही नए साल के पहले ही दिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismolog) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.8 आंकी गई थी। भूकंप से किसी भी तरह के हादसे की खबर सामने नहीं आई थी।
संबंधित खबरें: