Shivanand Patil: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। जेडीएस (जनता दल) के सबसे प्रभावी चेहरों में से एक शिवानंद पाटिल का शुक्रवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उनके निधन की खबर कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर दी।
Shivanand Patil सिंदगी विधानसभा सीट से प्रत्याशी थे
बता दें कि पार्टी ने उन्हें सिंदगी विधानसभा सीट से प्रत्याशी के तौर पर खड़ा किया था। इस सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी की जीत हुई थी। बीजेपी के रमेश भूसानुर (Ramesh Bhusanur) ने जीत दर्ज की थी।
इसी साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। फिलहाल कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है। यहां बसवराज बोम्मई सीएम हैं। बीजेपी से पहले यहां कांग्रेस सत्ता में थी।
संबंधित खबरें:
- कर्नाटक पहुंचे पीएम PM Modi, नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर परियोजना का किया उद्घाटन
- कर्नाटक विधानसभा में सावरकर की तस्वीर लगाने पर बवाल; कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, बीजेपी ने कहा-“तो क्या दाऊद की फोटो लगाएं”