साल 2020 की नवरात्रि 17 अक्टूबर को है। भक्त मां के आगमन की तैयारियों में जुटे हैं। इस की धूम बाजारों में देखने को मिल रही है। नवरात्री में मनोवांछित फल पाने के लिए भक्त मां को खुश करने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास करते हैं। नव दिन व्रत रखते हैं। नंगे पैर चलते हैं। तला-भूना नहीं खाते हैं। पर व्रत में कई सावधानियां बरती जाती हैं जो कि कम ही लोगों को पता है इसके बारे में हम आप को आज विस्तार में बताएंगे।
व्रत में रोजाना करे ये काम
1. रोजाना मंदिर जाना
नवरात्री में हरदिन भक्त को मां दुर्गा या अन्य देवी के मंदिर में जाकर, मां का ध्यान करना चाहिए और सुखी जीवन के बारे में प्रार्थना करनी चाहिए।
2. मां को जल से स्नान कराए
शास्त्रों की माने तो यदि रोजाना मां को जल से स्नान कराने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है। साथ ही परिवार में सुख-समृद्धी बनी रहती है।
3. नंगे पैर रहना और शुद्ध वस्त्र का प्रयोग करना
यदि आप घर पर ही हैं और बाहर नहीं जाना है तो आपको स्वछता की दृष्टी से नंगे पैर रहना चाहिए। साथ ही शुद्ध और पवित्र वस्त्र का ही प्रयोग व्यक्ति को करना चाहिए।
4. नौ दिनों तक रखे व्रत
आज यह बात विज्ञान भी मानने लगा है कि व्यक्ति यदि व्रत करता है तो इस कार्य से शरीर की सफाई हो जाती है। दूसरी तरफ भक्ति की दिशा से भी व्रत को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है। व्रत को एक तरह की तपस्या ही हैं।
5. नौ दिनों तक देवी का करे श्रृंगार
नवरात्री में व्यक्ति को नौ दिनों तक मां का विशेष श्रृंगार करना चाहिए। श्रृंगार में मां को चोला, फूलों की माला, हार और नये-नये कपड़ों से माता जी का श्रृंगार किया जाता है।
6. अष्टमी पर विशेष पूजा और नौं कन्या को भोजन कराए
नवरात्री के आठवें दिन, मां की विशेष पूजा का आयोजन किया जाना, शुभ बताया जाता है। ये पूजा यदि किसी पंडित के हाथों कराया जाए तो उत्तम रहता है। यदि पंडित मौजुद न हो तो खुद ही से, माता स्रोत पाठ और ध्यान पाठ करना चाहिए।
7. मां की अखंड ज्योति जलाना
नवरात्री के समय मां के नाम की अखंड ज्योति यदि देशी गाय के घी से जलाई जाये तो यह माता जी को बहुत प्रसन्न करने वाला कार्य होता है। पर किसी कारण वस गाय का घी नहीं है तो तेल या अन्य किसी चीज से ज्योती जलाए।
8. ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करें
नवरात्रों में एक बात का अहम ध्यान सभी को रखना चाहिए कि यदि आप व्रत कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं लेकिन इन नौ दिनों में हर व्यक्ति को ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना चाहिए।
नवरात्र के दिनों में क्या न करें
1. छौंक या तलना नहीं करे
घर में यदि कोई व्यक्ति व्रत नहीं भी रख रहा है तब भी उसके लिए बनने वाला भोजन शुध्द होना चाहिए। नौ दिनों तक घर में छौंक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
2. लहसुन-प्याज ना खाएं
नवरात्री में घर के अन्दर लहसुन और प्याज प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।
3. दाढ़ी, नाखून व बाल को नौं दिन न काटे
नवरात्रों में व्यक्ति को दाढ़ी, नाखून व बाल नहीं कटवाने चाहिए। शास्त्रों ने इस कार्य को, नवरात्रों में साफ़ मना किया है
4. मांस और दारू का प्रयोग ना करें
माता के नौ दिनों की भक्ति वाले दिनों में, मनुष्य को मांस और शराब का प्रयोग नहीं करना चाहिए।