Arvind Kejriwal: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और उपराज्यपाल के बीच टकराव की खबरें आय दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं। आज विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल अपने भाषण के दौरान एलजी और केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए दिखे। उन्होंने कहा “आज दिल्ली में हमारी सरकार है उनके एलजी हैं। केंद्र में उनकी (बीजेपी) सरकार है। कल अगर भगवान ने चाहा ऐसा भी हो सकता है कि केंद्र में हमारी (आम आदमी पार्टी) सरकार हो। दिल्ली में हमारे एलजी हो। लेकिन हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारा एलजी तब की सरकार को इस प्रकार से तंग नहीं करेगा। हम चुनी हुई सरकार की इज्जत करते हैं।”
Arvind Kejriwal: दिल्ली के लोगों को हमने माना परिवार
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि वे लोगों की इज्जत करते हैं। लोगों की मत की इज्जत करते हैं। लोकतंत्र की इज्जत करते हैं। संविधान की इज्जत करते हैं। उन्होंने कहा “दिल्ली में दो करोड़ लोग रहते हैं। मैंने हमेशा कहा है कि ये दो करोड़ लोग एक परिवार है। हमनें हमेशा इन्हें परिवार माना है। इस परिवार में जब भी कोई सुख-दुःख होते हैं तो हमेशा हम इसमें काम आते हैं। इन दो करोड़ लोगों में जो इनके बच्चे हैं वे मेरे बच्चे हैं। मैं उनको हर्षिता और पुल्कित से अलग नहीं समझता। जितनी अच्छी शिक्षा मैंने अपने बच्चों को दिया उतनी ही अच्छी शिक्षा मैं दिल्ली के एक-एक बच्चे को देना चाहता हूं। यह मेरा मकसद है। “
क्यों करा लें इंडिया में ट्रेनिंग?- सीएम केजरीवाल
भाषण के दौरान सीएम केजरीवाल एलजी विनय कुमार सक्सेना पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि एलजी साहब उस माइंड सेट के हैं, जो लोग अपने बच्चों को तो अच्छी शिक्षा देते हैं लेकिन गरीबों के बच्चों दो दी जाने वाली अच्छी शिक्षा के वे खिलाफ होते हैं। सीएम ने कहा कि उन्हें इस माइंड सेट को तोड़ना है। आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल दिल्ली के कुछ शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने वाले थे, जिसपर एलजी के आदेश को उन्होंने विधानसभा में पढ़कर सुनाया।
सीएम ने एलजी के पत्र को पढ़कर बताया “एलजी साहब ने कहा है कि इंडिया में करा लो ट्रेनिंग।” इसपर बयान देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा “अरे क्यूं करा लें इंडिया में ट्रेनिंग? हम कम हैं किसी से…? गरीबों के बच्चे कम हैं किसी से? हम तो अपने बच्चे को फिनलैंड भेजेंगे। ” सीएम ने फिनलैंड में दुनिया की सबसे अच्छी शिक्षा मिलने की बात कही। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा “लोगों का पैसा, लोगों के बच्चे, हम तो भेजेंगे। ये एलजी कहा से आ गया? कौन है एलजी? किस बात का एलजी? हमारे सर पर आकर बैठ गया है एलजी…अब वो तय करेंगे कि हम अपने बच्चों को कहां पढ़ाएंगे…?” सीएम ने कहा कि ऐसी सामंतवादी सोच के लोगों ने देश को पीछे छोड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ेंः
भारत को मिली बड़ी कामयाबी, UN ने अब्दुल रहमान मक्की को ग्लोबल आतंकी किया घोषित
Jammu and Kashmir: बडगाम में सेना ने लश्कर के दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी