अवमानना केस में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया है.. ट्वीट मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण को कोर्ट की अवमानना का दोषी माना है.. अब सजा पर सुनवाई 20 अगस्त को होगी.. इस मामले की सुनवाई के दौरान प्रशांत भूषण ने कहा था कि ट्वीट भले ही अप्रिय लगे, लेकिन ये अवमानना नहीं है।
प्रधान न्यायाधीश और चार पूर्व CJI को लेकर प्रशांत भूषण की ओर से किए गए दो अलग-अलग ट्वीट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की थी.. सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को नोटिस भेजा था.. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई पूरी करते हुए कहा था.. कि इस पर फैसला बाद में सुनाया जायेगा.. इससे पहले, अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने उन दो ट्वीट का बचाव किया था.. उन्होंने कहा था कि वो ट्वीट न्यायाधीशों के खिलाफ उनके व्यक्तिगत स्तर पर आचरण को लेकर थे और वो न्याय प्रशासन में बाधा उत्पन्न नहीं करते..
प्रशांत भूषण को नवंबर 2009 में भी सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना का नोटिस दिया था.. तब उन्होंने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सुप्रीम कोर्ट के कुछ जजों पर टिप्पणी की थी..ब्यूरो रिपोर्ट..