दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-12 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में भीषण आग लग गयी है। अचानक अस्पताल में आग लगने से अस्पताल में मौजूद मरीज़ों, अस्पताल के कर्मचारियों व मरीज़ों के परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। आग लगने की सुचना फायर ब्रिगेड को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया।
#NEWS: नोएडा सेक्टर 12 के मेट्रो हॉस्पिटल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर मौजूद, आग बुझाने का प्रयास जारी, शीशा तोड़कर बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं लोग, 20 से अधिक मरीज अस्पताल में फंसे @noidapolice pic.twitter.com/UewSe8hEh8
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) February 7, 2019
अस्पताल में कई मरीज फंसे हुए है जिन्हें शीशे तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है। वहां मौजूद चश्मदीदों की मानें को आग लगने के बाद अस्पताल में मौजूद आग बुझाने के यंत्र काम नहीं कर रहे थे। ऐसे में अस्पताल के प्रशासन पर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े होते हैं। अस्पताल में इतना धुआं है कि मरीजों को भी सांस लेने में बेहद मुश्किल हो रही है।
हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आपको बता दें कि मेट्रो अस्पताल शहर के बड़े अस्पतालों में शुमार है। नोएडा मेट्रो हॉस्पिटल में 317 बेड हैं और इसके दो यूनिट हैं। 110 बेड हार्ट इंस्टिट्यूट के 207 बेड मेट्रो मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के हैं। इसकी शुरुआत 1997 में हुई थी।