शाहरुख ने अपने व्यस्त शेड्यूल से टाइम निकालकर फैंस के लिए #ASKSRK का सेशन रखा। ट्विटर पर इस सेशन में कई फैंस ने शाहरुख से उनकी आगामी फिल्म से जुड़े कई सवाल पूछे। इनमें से ही एक फैन ने किंग खान से जानना चाहा कि फिल्म में सलमान खान कब दिखेंगे। इस सवाल का जवाब भी शाहरुख ने मजेदार ढंग से दिया।