Nitish Kumar : बिहार के मुख्यमंत्री जल्द ही जनता का मिजाज जानने के लिए उनके बीच उतरेंगे।जानकारी के अनुसार एक बार फिर बिहार के विभिन्न जिलों की यात्रा पर निकलेंगे।5 जनवरी 2023 को वह पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस दौरान तमाम सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे और जनता के साथ सीधा संवाद भी करेंगे।

Nitish Kumar: पहले भी कई यात्राएं कर चुके हैं सीएम
मालूम हो कि नीतीश कुमार की यह 14वीं यात्रा होगी। इससे पहले 12 जुलाई 2005 को उन्होंने न्याय यात्रा निकाली थी। इसके बाद 9 जनवरी 2009 को धन्यवाद यात्रा 17 जून 2009 से, प्रवास यात्रा, 25 दिसंबर 2009 से, विश्वास यात्रा 28 अप्रैल 2010 से, सेवा यात्रा 9 नवंबर 2011 से, अधिकार यात्रा 19 सितंबर 2012 से, संकल्प यात्रा 5 मार्च 2014 के साथ अन्य कई यात्राएं कर चुके हैं।
संबंधित खबरें
- जब DIG के सामने नली में गोली डाल फायर करने लगा एसआई, VIDEO वायरल
- UP News: बहन के चरित्र पर करता था शक, आपसी झगड़े में की हत्या, शव को घर में दफनाया, गिरफ्तार