आंध्र प्रदेश की टीडीपी सरकार लोकसभा चुनाव के पहले बड़ी सौगात लेकर आई है। राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घोषणा की है कि वह बेरोजगार ब्राह्मणों को कार देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नायडू शुक्रवार को अमरावती में अपने शिविर कार्यालय में बेरोजगार ब्राह्मण युवाओं को 30 स्विफ्ट डिजायर कार दीं।

आंध्र प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार, ब्राह्मण वेलफेयर कॉर्पोरेशन दो लाख रुपये की सब्सिडी देगा और लाभार्थी को गाड़ी की कीमत की 10 फीसदी रकम देनी होगी। बाकी की रकम आंध्र प्रदेश ब्राह्मण कॉपरेटिव क्रेडिट सोसायटी वहन करेगी। लोन की रकम को मासिक किश्‍तों में चुकाना होगा।

कॉर्पोरेशन के चेयरमैन वेमुरी आनंद सूर्या ने बताया कि पहले चरण में 50 कारों को मंजूरी दी गई है। बता दें कि इस कॉर्पोरेशन की स्‍थापना 20 अगस्‍त 2014 को की गई थी और शुरुआत में इसे 30 करोड़ रुपये का बजट दिया गया था। अब इसके पास करीब 285 करोड़ रुपये का बजट है।

इसके तहत वेद व्‍यास, भारती, भारती विदेशी विद्या, वशिष्‍ठ, द्रोणाचार्य, चणक, कश्‍यपा-अहिल्‍या और गरुड़ योजना चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के जरिए पहली कक्षा से लेकर पोस्‍ट ग्रेजुएशन तक योग्‍यता के अनुसार छात्रों को वित्‍तीय मदद दी जाती है। अभी तक डेढ़ लाख के करीब लोगों को इन योजनाओं का फायदा हुआ है।

नायडू ने इससे पूर्व 1 जनवरी को राज्य की वित्तीय एवं आर्थिक विकास दर पर एक श्वेत पत्र जारी किया। इस श्वेत पत्र में राज्य के प्रत्येक परिवार को मुफ्त स्मार्टफोन देने की घोषणा की गई। सरकार ने कहा कि इस स्मार्टफोन के जरिए राज्य सरकार प्रदेश के हर आम आदमी को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। सरकार ने पहले भी कहा था कि जीवन को आसान बनाने के लिए राज्य को 14 मिलियन स्मार्टफोन चाहिए।