दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने जाने वाले पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। पर्यटक अब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर हेलीकॉप्टर में सवार होकर आसमान से इस विशाल प्रतिमा का नजारा देख पायेगें। हेलीकॉप्टर से सरदार सरोवर बांद और वेली ऑफ फ्लावर्स को भी देखा जा सकेगा।
10 मिनट की इस हेलीकॉप्टर सेवा का किराया 2900 रुपये रखा गया है। नर्मदा जिले के केवड़िया में स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास पहली बार हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। यह सेवा फिलहाल लिमड़ी में जेपी कंपनी के हेलीपेड से शुरू हुई है। इस सेवा की शुरुआत गुजरात राज्य प्रवासन विभाग के सहयोग से की गई है.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस प्रतिमा के पास दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होने का रिकॉर्ड है। इसकी ऊंचाई अमेरिका की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से करीब दोगुनी है। बता दें कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण में करीब तीन हजार करोड़ रुपये की लागत आई थी। आंकड़ों के मुताबिक रोजाना औसतन 15 हजार पर्यटक इसे देखने आते हैं।