उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक उदयभान सिंह का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एसडीएम को धमकाते हुए अपनी ताकत बता रहे हैं।
दरअसल तहसील किरावली में अपनी मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान विधायक चौधरी उदयभान सिंह भी वहां पहुंच गए। विधायक के आते ही वहां नारेबाजी और हंगामा शुरू हो गया।
शोर सुनकर एसडीएम किरावली गरिमा सिंह अपने कार्यालय से बाहर आ गईं। एसडीएम को देखते ही बीजेपी विधायक का गुस्सा फूट पड़ा।
उन्होंने कहा, ‘क्या आपको नहीं पता मैं एक विधायक हूं? आप मुझसे हेकड़ी से बात करेंगी? मेरी ताकत का अहसास नहीं है? लोकतंत्र की ताकत का अहसास नहीं है?’
वहीं इस हंगामे के बीच किसानों ने एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान एसडीएम चुपचाप सुनती रहीं। भीड़ में अपने को अकेला देखकर एसडीएम भी सहम गईं।
जिसके बाद बीजेपी विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी विधायक की किरकिरी हो रही है।