विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जिन्हें विपक्षी दलों द्वारा ‘पप्पू’ बुलाया जाता था, वे अब ‘परम पूज्य’ हो गए हैं।

एमएनएस प्रमुख का यह बयान बीजेपी शासित तीनों राज्यों में कांग्रेस को मिली बढ़त के बाद आया। बता दें 15 सालों से छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज बीजेपी वहां महज 15 सीटों पर सिमटकर रह गई है।

वहीं राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी समर्थन जुटाकर कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। राज ठाकरे ने कहा, ‘गुजरात में राहुल गांधी अकेले थे, कर्नाटक और अब भी। अब पप्पू परम पूज्य हो गए है। क्या उनके नेतृत्व को राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया जाएगा, ये आप देख रहे हैं।’

इसके अलावा ठाकरे ने विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली हार के बाद उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के व्यवहार के कारण बीजेपी को हारना ही था।

उन्होंने कहा, ‘यह तो होना ही था… पिछले 4 सालों में जिस तरीके से अमित शाह और मोदी जी ने व्यवहार किया। यह भारत के लिए लोगों के लिए पूरी तरह से साफ हो गया है कि वे सभी मोर्चों पर विफल हो चुके हैं और उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here