टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाजों में से एक गौतम गंभीर भले टीम से बाहर चल रहे हों लेकिन उनके आक्रमक तेज अब भी काम नहीं हुए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वह कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। इस बार गौतम गंभीर ने दिल्ली में वायु प्रदूषण के हालात को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) पर कटाक्ष किया है। उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपके झूठे वादों के कारण हमारी पीढ़ियां धुएं में जी रही है। गौतम गंभीर देश और राजनीति के गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। चाहे शहीदों के अपमान का मुद्दा हो या देश की किसी बेटी के साथ दुर्व्यवहार का, वो हर अहम मसले पर ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं

पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं, आनलाईन ब्रिकी पर रोक : सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने बॉलिवुड गाने के अंदाज में ट्वीट किया, ‘दर्दे दिल, दर्दे जिगर दिल्ली में जगाया AAP ने, पहले तो यहां ऑक्सीजन था, ऑक्सीजन भगाया AAP ने’  गंभीर ने केजरीवाल और AAP को टैग कर आगे लिखा, ‘हमारी पीढ़ियां आपके झूठे वादों के कारण धुएं में जी रही हैं। आपके पास डेंगू और प्रदूषण को रोकने के लिए एक साल का वक्त था, दुख की बात है कि आपने दोनों में से किसी को नियंत्रित नहीं किया। जाग जाइए।’

क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्विटर पर अपने इस पोस्ट के साथ जामा मस्जिद इलाके की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें धुंध छाई हुई नजर आ रही है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रहे गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी से भी खुद को अलग कर लिया। इसके बाद आईपीएल-11 में खराब प्रदर्शन के बाद अनुभवी गंभीर ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here