पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनका शासन भारत के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि उन्होंने देश की जनता का भरोसा भरोसा तोड़ा है। राफेल विवाद और सीबीआई में मचे घमासान का जिक्र करते हुए डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा पीएम मोदी की कड़ी आलोचना की। पिछले चार सालों में पीएम मोदी और उनकी सरकार मतदाताओं की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। उन्होंने उनका विश्वास तोड़ा है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि सीबीआई जैसी देश की संस्थाओं का माहौल खराब हो रहा है। सरकार चीजों को नहीं संभाल पा रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर की किताब ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर’ की लॉन्चिंग प्रोग्राम में ये बातें कही। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार में विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय संस्थानों और यहां तक की केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) में माहौल खराब हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मोदी सभी भारतीयों का प्रधानमंत्री होने की बात करते हैं, लेकिन सांप्रदायिक हिंसा, भीड़ हिंसा (मॉब लिंचिंग) और गोरक्षा के नाम पर हिंसा के मामले में चुप रहे। इससे उनपर से जनता का विश्वास कम हुआ।’
सीबीआई में मचे घमासान का जिक्र करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि केंद्र किस तरह से चीजों को ‘मैनेज’ और ‘हैंडल’ कर रही है, एजेंसी के दोनों शीर्ष अधिकारियों के अधिकार छीन लिए गए हैं और तभी तो सीबीआई के टॉप दो अफसरों को रातोंरात छुट्टी पर भेज दिया गया। फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है। अदालत ने कल ही आलोक वर्मा के खिलाफ लगे आरोपों की जांच दो सप्ताह के भीतर करने के लिए कहा।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी भारत के लोगों से तमाम बड़े-बड़े दावे करके भारत के 14वें प्रधानमंत्री चुने गए लेकिन पिछले चार वर्ष में वह और उनकी सरकार मतदाताओं की आशाओं पर खरे नहीं उतरे हैं, उन्होंने मतदाताओं का यकीन तोड़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी ‘असत्यवादी प्रधानमंत्री हैं’ और थरूर ने अपनी किताब में इसे बहुत अच्छे से लिखा है। शशि थरूर की जिस पुस्तक का आज विमोचन किया गया है उसका नाम ‘द पैराडॉक्सियल प्राइम मिनिस्टर : नरेन्द्र मोदी एंड हिज इंडिया।’