Besharam Rang: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों से घिर आई है। फिल्म के गीत ‘बेशर्म रंग’ को हाल ही में रिलीज किया गया है। इस गीत के रिलीज होने के बाद से इसकी बॉयकॉट की मांग होने लगी है। अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि मिश्रा ने बुधवार को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के गाने बेशर्म रंग पर आपत्ति जताई। बीजेपी मंत्री ने कहा, ‘गाने में जो पहनावा पहना गया है वह आपत्तिजनक है। जाहिर है कि इस गाने को फिल्माने के पीछे प्रदूषित दिमागों का हाथ है। वैसे भी दीपिका पादुकोण जब जेएनयू में विरोध प्रदर्शन के लिए गई थी तो टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं और इसलिए मैं अनुरोध करना चाहूंगी कि वे गाने के दृश्य को ठीक करें, वेशभूषा को सही करें।

Besharam Rang गाने में बोल्ड नजर आ रही है दीपिका पादुकोण
बता दें कि इस गाने में दीपिका पादुकोण बेहद बोल्ड और इरोटिक नजर आ रही है। दो दिन पहले रिलीज हुए इस गाने में दीपिका बिकिनी में नजर आ रही है, वह भी भगवा रंग की। इस वजह से सोशल मीडिया पर एक वर्ग उनकी खिंचाई कर रहा है। वहीं, इस गाने पर जैन के मरीबा गाने की धुन चुराने और सेंसुअस डांस स्टेप्स भी चुराने के आरोप लग रहे हैं। इस बीच, मध्यप्रदेश में इसकी रिलीज खटाई में पड़ती नजर आ रही है।
बताते चले कि शाहरुख खान ने हाल ही में कटरा में वैष्णो देवी मंदिर का दौरा किया था। इससे कुछ समय पहले आमिर खान ने मुंबई में अपने नए कार्यालय में कलश पूजा की थी तो हाल ही में जब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर किसी को यह अधिकार है कि वह जिस भी भगवान को मानता है उसकी पूजा कर सकता है। साथ ही कहा कि किसी को भी किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए।
उन्होंने कहा, “समाज अब जागरूक हो गया है, और यह अच्छा है कि वे अब इसे समझ गए हैं। सभी को अपनी आस्था के अनुसार प्रार्थना करने का अधिकार है। आप जिस पर भी विश्वास करते हैं, आप प्रार्थना कर सकते हैं लेकिन आपको दूसरों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए, बस।
यह भी पढ़ें:
- शबाना आजमी, जावेद, नसीरुद्दीन ये सब टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं बोले- BJP मंत्री Narottam Mishra
- “मेरी ब्रा का साइज़ भगवान ले रहे हैं” वाले बयान को लेकर Shweta Tiwari विवादों में, भड़के Narottam Mishra; जानें पूरा मामला