लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों मुट्ठी ताने लोकसभा चुनाव के लिए लग चुके हैं। हाल ही में पांच विधानसभा चुनावों का रुख भी लोकसभा चुनाव की हवा बताएगी, ऐसे में दोनों ही पार्टियों के लिए आने वाले सभी चुनाव बड़े महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंन कहा है कि कांग्रेस 2019 चुनाव में राहुल गांधी या फिर किसी भी नेता को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश नहीं करेगी। उन्‍होंने कहा कि राहुल ही नहीं कांग्रेस अन्‍य किसी भी व्‍यक्ति की दावेदारी की घोषणा नहीं करेगी।

पी.चिदंबरम ने कहा कि, हमने ऐसा कभी नहीं कहा कि राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। जब कुछ कांग्रेस नेताओं के बीच ऐसी चर्चा चलाई थी तो ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने इसमें हस्तक्षेप करते हुए इस तरह की बातों पर विराम लगा दिया है। हम चाहते हैं कि भाजपा को सत्ता से बाहर किया जाए। चिदंबरम ने कहा कि भाजपा की जगह पर एक वैकल्पिक सरकार बने, जो प्रगतिशील हो, प्रत्येक व्यक्ति की आजादी का सम्मान करे, टैक्स आतंकवाद में शामिल ना हो, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा प्रदान करें और किसानों की स्थिति में सुधार लाए।

बता दें कि महागठबंधन को बनाए रखने के लिए कांग्रेस पुरजोर कोशिश कर रही है। वह हर दल को मनाने और रिझाने में लगी है। हालांकि सीट बंटवारे को लेकर कई दलों में अभी असमंजस की स्थिति बनी है। लेकिन इतने दलों के एक होने से महागठबंधन ने पीएम पद के उम्मीदनवार की घोषणा नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here