Report : Shweta Rai
साड़ी भारत का सबसे महत्वपूर्ण परिधान है। भारतीय महिलाएं और लड़कियां साड़ी पहनना बहुत पसंद करती हैं। आजकल तो विदेशी महिलाएं भी साड़ी पहनना पसंद करने लगी हैं। वहीं अगर बात राजस्थान की गोटा पत्ती साड़ी की करें तो ये साड़ियां महिलाओं की सादगी और खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। इसलिए आज हम आपको राजस्थानी गोटा पत्ती साड़ियों के कुछ डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पहनने के बाद कोई भी खुद को आपकी तारीफ करने से नहीं रोक पाएगा।
इन साड़ियां की खासियत यह होती है कि इनमें गोटे को काट-काट कर पट्टियों से डिजाइन बनाई जाती है। गोटा पत्ती वर्क में आपको सिल्क, कोटा, जॉर्जेट और शिफॉन मिल जाएगा। गोटा-पत्ती वर्क फैब्रिक को क्लासिक और डीसेंट सा लुक देते हैं।
गोटा पट्टी वर्क की एक खासियत यह भी है कि यह लाइटवेट इम्ब्रायडरी हैं जो ड्रैस को हल्का-फुल्का रखता हैं। ऐसे में आप फंक्शन को कंफर्टेबली इंज्वॉय कर सकते हैं। फैशन वर्ल्ड में गोटा पत्ती वर्क को बड़े-बड़े डिजाइनर्स ने प्रमोट किया है। जयपुर में गोटा पत्ती की साड़ियां अच्छे दामों में और कई वैराइटी में मिल जाएगी। यह साड़ियां हैवी लुक की होती हैं और त्योहारों और मंगल कार्यो में पहनी जा सकती हैं।
पहले सिर्फ गोटा पत्ती का इस्तेमाल बॉर्डर पर किया जाता था लेकिन अब सूट, जैकेट और ब्लाऊज के नेकलाइन, फ्रंट और बैक पर भी गोटा पत्ती वर्क देखा जाता है। इसके अलावा नेट के फैब्रिक पर फ्लोरल मोटिफ (आकृति) डिजाइन्स वाला गोटा पत्ती वर्क भी काफी अट्रैक्टिव लगता है। दुपट्टे को हैवी बनाने के लिए इसकी किनारी पर गोटा लेस लगवा सकते हैं औऱ हल्का फ्लोरल मोटिफ वर्क भी करवा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि मोटे गोटे से आपकी ड्रैस हैवी बनेगी इसलिए पतला गोटा यूज किया जाए तो बेहतर है।
राजस्थान की गोटा पत्ती की साड़ियों की कीमत उनके काम को देखकर ली जाती है। ये साड़ी आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक की पहली पसंद है। गोटा पत्ती में वर्क के आधार इन साड़ियों की कीमत तय की जाती है। ये साड़ियां जितनी सस्ती है उतनी ही मंहगी भी है।ऑरेंज के साथ ग्रीन बॉर्डर वाली गोटा पत्ती साड़ी एक परफेक्ट लुक देती है। तो वहीं चौड़े बॉर्डर वाली रॉ सिल्क की साड़ी से एक बहुत ही यूनिक लुक मिलेगा। अगर पारंपरिक के साथ मॉडर्न लुक पाने के लिए प्लेन साड़ी को गोटा पत्ती बॉर्डर के साथ किसी भी हल्के-फुल्के अवसर पर पहना जा सकता है।