आजम खां के गढ़ रामपुर में BJP ने लगाई सेंध, आकाश सक्सेना ने सपा के आसिम रजा को हराया

0
118
Azam Khan
Azam Khan

Rampur BY-Poll: रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत का सेहरा बीजेपी के आकाश सक्सेना के सिर पर बंधा है। आजम खान के गढ़ में बीजेपी ने सेंधमारी कर दी है। पहली बार रामपुर में कमल खिला है। रामपुर विधानसभा सीट (Rampur Assembly Seat) पर बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को जीत हासिल हुई है। आजम खान के गढ़ में आसिम रजा को हार का मुंह देखना पड़ा है। यह बीजेपी की ऐतिहासिक जीत बताई जा रही है। बता दें कि ऐसा पहली बार है जब बीजेपी ने रामपुर शहर सीट पर जीत हासिल की है। आकाश सक्सेना लगभग 33702 हजार वोटों के अंतर से जीते हैं।

बता दें कि 5 दिसंबर को मैनपुरी लोकसभा सीट और उत्तर प्रदेश के रामपुर सदर और खतौली की विधानसभा सीटों, ओडिशा के पदमपुर, राजस्थान के सरदारशहर, बिहार के कुढ़नी और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में भी मतदान हुआ था।

यह भी पढ़ें: