पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुरुवार शाम AIIMS में आखिरी सांस ली, उनके निधन की खबर से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई हस्तियों ने दुख जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाजपेयी के निधन को युग का अंत बताया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि वाजपेयी के निधन से युग का अंत हो गया है। उनकी कमी कभी नहीं भरी जाएगी।
I have lost a father figure.
Atal Ji taught me vital facets of both ‘Shaasan’ and ‘Sangathan.’
His noble thoughts will live on and we will fulfil his dreams for the country. pic.twitter.com/qr755OQ72o
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2018
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अटल जी का निधन पिता तुल्य संरक्षक का जाने की तरह है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन प्रेरणा देता रहा है। वो मां भारती के सच्चे सपूत थे।
मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।
हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2018
वहीं, इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के तुरंत बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि हर स्नेही को दुःख सहन करने की शक्ति मिले। पीएम मोदी ने लिखा कि मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं। हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।
अटल जी के विचार, उनकी कविताएं, उनकी दूरदर्शिता और उनकी राजनीतिक कुशलता सदैव हम सबको प्रेरित व मार्गदर्शित करती रहेंगी। भारतीय राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ और ईश्वर से उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) August 16, 2018
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति का ‘शिखर पुरुष’ बताया, जिन्होंने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण देश व पार्टी को समर्पित कर दिया। अमित शाह ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि वाजपेयी एक आदर्श स्वयंसेवक, एक समर्पित कार्यकर्ता और एक प्रभावी वक्ता थे।