श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को लेकर जा रही वैन पर हमला किए जाने की जानकारी सामने आई है। दरअसल पुलिस आफताब को लेकर जा रही थी कि तभी कुछ लोगों ने गाड़ी पर हमला कर दिया।
घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग वैन के बाहर तलवार लेकर खड़े हैं। ये घटना ऐसे समय में पेश आई है जब श्रद्धा हत्याकांड को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है।
वीडियो में दिख रहा है कि हमलावर कह रहे हैं कि वे आफताब को छोड़ेंगे नहीं। बता दें कि पुलिस मामले में जांच को लेकर आफताब को लेकर जा रही थी कि तभी कुछ लोगों ने इस तरह से पुलिस वैन पर हमला बोल दिया।
चूंकि आफताब अभी पुलिस की हिरासत में है इसलिए उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से पुलिस की है। ऐसे में पुलिस ने हमलावरों को आफताब से दूर रखने के लिए सरकारी रिवॉल्वर निकाल ली। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक ये पता चला है कि आफताब सुरक्षित है और पुलिस ने हमलावरों को भी हिरासत में ले लिया है।