CBSE CTET 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आज रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसी के साथ उम्मीदवार कल यानि 25 नवंबर तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आपको बता दें, परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड मोड में किया जाएगा। पूरे देश में परीक्षा का आयोजन दिसंबर, 2022 में सीबीटी मोड में किया जाना है। आपको बता दें, परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
CTET 2022 के लिए ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Latest Notification’ के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- इसके बाद ‘Apply For CTET DEC-2022 Examination’ के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
- फॉर्म भरने के बाद एक बार इसे अच्छी तरह से चेक कर लें।
- अब निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म रि-वेरिफाई कर लें और फिर सबमिट कर दें।
- अंत में अपने CTET 2022 रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकलवा लें।
CTET 2022: आवेदन शुल्क
सीटीईटी दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमें सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर 1 या पेपर 2 के लिए क्रमश: 1000 रुपये जमा करने होंगे तथा संयुक्त रूप से दोनों पेपर भरने के लिए 1200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग के लिए पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 500 रुपये तथा दोनों प्रश्नपत्रों के लिए 600 रुपये निर्धारित किए गए हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
क्या है CTET 2022 पेपर 1 और पेपर 2?
सीटीईटी पेपर 1 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक पद के लिए योग्य माना जाएगा। वहीं, पेपर 2 में पास हुए उम्मीदवारों को कक्षा 6 से 8 तक के लिए होने वाले शिक्षक भर्ती के लिए चयनित किया जाएगा। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करते हैं।
परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
संबंधित खबरें:
NTA ने जारी किए DUET परीक्षा के नतीजे, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट…
जामिया मिल्लिया इस्लामिया से PhD करने का सुनहरा मौका, यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिफिकेशन…