मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा का उज्जैन में महाकाल की पूजा के साथ शुभारंभ हो गया। इस यात्रा के जरिये आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता का आशीर्वाद लेने के लिए निकल रहे हैं। । जन आशीर्वाद यात्रा अबकी बार फिर शिवराज का नारा लेकर हो रही है। । बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई। . बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम शिवराज ने नानाखेड़ा स्टेडियम में जनसभा को भी संबोधित किया। .पहले चरण में ये यात्रा लगभग 300 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 11 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। ये यात्रा पहले दिन उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी । बीजेपी प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री भव्य रथ पर रहेंगे। ये यात्रा राज्य के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों तक जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की एक-एक सभा होगी और कई सभाएं रथ से ही होंगी। मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा 55 दिनों तक चलेगी। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री रथ और मंच सभाओं को मिलाकर करीब 700 सभाओं को संबोधित करेंगे । इस यात्रा के दौरान सीएम शिवराज प्रदेश भर में पार्टी की योजनाओं का बखान करेंगे और लगभग हर विधानसभा में जाकर जनता से वोट की अपील करेंगे। .25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान पर यात्रा का समापन करेंगे। .इस दौरान बीजेपी का विशाल कार्यकर्ता समागम होगा। ।