BJP Manifesto Himachal Election: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों का चुनावी प्रचार और रैलियां जारी है। सत्ताधारी बीजेपी के अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए कड़ी मेहनत करती हुई नजर आ रही हैं। इसी बीच रविवार को बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल की राजधानी शिमला में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने मौके पर कहा कि वे हिमाचल में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएंगे।

BJP Manifesto Himachal Election: विकास के नए आयाम को हमने किया स्थापित-जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल में हैं। उन्होंने शिमला में जन संपर्क अभियान में हिस्सा लिया। उनके साथ हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर भी थे। इस जन अभियान में शामिल होने से पहले जेपी नड्डा ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने कहा “हमने जो कहा था वो तो किया ही, मगर हमने जो नहीं कहा था उसे भी पूरा किया। विकास के एक नए आयाम को हमने स्थापित किया है। बुलंद इरादों के साथ हिमाचल की जनता की सेवा की गई है।” उन्होंने घोषणा पत्र के बारे में बताते हुए कहा कि इस संकल्प पत्र में 11 वचन हैं। ये वादे समाज में समानता लाएंगे। उन्होंने कहा “ये वादे हमारे नौजवानों और किसानों को ताकत देंगे, बागवानी को मजबूती देंगे, सरकारी कर्मचारियों को न्याय दिलाएंगे और धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाएंगे।”

बीजेपी सरकार राज्य में लाएगी समान नागरिक संहिता-नड्डा
घोषणा पत्र जारी करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता लाएगी। इसके लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जाएगी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर हिमाचल में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा “”हम 8 लाख से अधिक रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे। हम सुनिश्चित करेंगे की अगले 5 साल में PMGSY के तहत सभी गांव पक्के सड़कों के साथ जुड़ जाए। अगले 10 सालों में धार्मिक स्थानों के आसपास आधारभूत संरचना और परिवहन को विकसित करने के लिए शक्ति योजना लागू होगी।”
बीजेपी के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें-
-8 लाख से अधिक युवाओं को दी जाएगी सरकारी नौकरी
-बीजेपी राज्य में लाएगी समान नागरिक संहिता।
-सभी गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा।
-शहीद सैनिकों के परिजनों की सहायता राशि बढ़ाएंगे।
-बुनियादी ढांचे और परिवहन के विकास के लिए बीजेपी शक्ति नामक कार्यक्रम शुरू करेगी।
-12वीं में टॉप करने वाली छात्राओं को ढाई हजार रुपये हर महीने स्कॉलरशिप देने की बात, जो ग्रेजुएशन तक दी जाएगी।
-हिम स्टार्टअप योजना लाने की बात, युवाओं के लिए 900 करोड़ रुपये के कोष के साथ स्टार्टअप इकाई शुरू करने की बात
-हर जिले में 2 गर्ल्स हॉस्टल बनाएंगे।
-वक्फ की संपत्तियों का सर्वे करने की बात
-हिमाचल में 5 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की बात
यह भी पढ़ेंः
कूनो के बड़े बाड़े में छोड़े गए दो चीते, PM ने वीडियो शेयर कर कही ये बात…
हिमालच में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi, बोले-कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ व भटकाओ की नीति…
 
            
