Sudhir Suri: शिवसेना नेता सुधीर सूरी की कल यानी शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें गोली तब मारी गई, जब वे अमृतसर में एक मंदिर के बाहर अपने अन्य साथियों के साथ धरना दे रहे थे। जब सुधीर पर गोली चलाई गई, तब वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। हालांकि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शनिवार को अमृतसर के मजीठा रोड स्थित पोस्टमार्टम यूनिट के बाहर सुधीर सूरी के पोस्टमार्टम से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। मौके पर पंजाब पुलिस के कई जवान तैनात कर दिए गए हैं। वहीं, शनिवार को सुधीर सूरी की हत्या के आरोपी को अमृतसर की अदालत में पेश किया गया।
Sudhir Suri पर पहले से थी हमले की प्लानिंग
मिली जानकारी के अनुसार, सुधीर सूरी अमृतसर के मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े को लेकर धरना पर बैठे थे। इस दौरान उनपर जानलेवा हमला किया गया। बताया गया कि हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, दूसरा फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सुधीर सूरी पर हमले की पूरी प्लानिंग पहले ही कर ली गई थी। पुलिस ने हाल ही में कुछ गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था जिन्होंने इस बात की जानकारी दी थी।
हमले का वीडियो आया था सामने
बता दें कि शिवसेना नेता सुधीर सूरी को गोली लगते ही आसपास में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हर तरफ गोली की आवाजें आने लगी थी। वहीं, सुधीर सूरी बेहोशी की हालत में अपने समर्थकों की गोद में गिरे हुए थे और उनके सीने पर एक गोली लगी नजर आ रही थी। हमले का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुधीर सूरी अपने अन्य साथियों के साथ धरना दे रहे थे। वहां पर पुलिस और सुरक्षा के कड़े इंतेजाम भी थे। लेकिन इसी बीच हमलावर सुधीर पर गोलियां चला देता है, जिसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति हो जाती है।
यह भी पढ़ेंः
Nawab Malik की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! ED को मिला संपत्ति जब्त करने का आदेश