China News: चीन में कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है। ऐसे में चीन में फिर से लॉकडाउन का खतरा मंडरा रहा है। चीन की जनता कोरोना के खिलाफ लगाई जाने वाली ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ को लेकर विरोध कर रही है। लेकिन इसमें एक खास बात यह है कि इस दौरान पूरे चीन में भारतीय दिवंगत गायक बप्पी लहरी का गाना ‘जिमी जिमी आजा आजा’ काफी गूंज रहा है। यह गाना 1982 की फिल्म “डिस्को डांसर” का है।
China News: गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर चीन के ‘दोयूयिन’ नाम के एक यूजर ने खाली बर्तन लेकर बप्पी दा के इस गाने पर रील बनाया है। यह रील सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, अगर हम ‘जि मी, जि मी’ का अनुवाद करें तो इसका अर्थ होता है ‘मुझे चावल दो, मुझे चावल दो’। इस गाने के जरिए चीन की लोग जीरो कोविड पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं।
लॉकडाउन के समय पूरे चीन में खाद्यान्न की कमी हो चुकी है। इससे वहां की स्थिति काफी बद्दतर होती जा रही है। दरअसल, यहां एक भी पॉजिटिव केस सामने आने के बाद लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि चीन के लोग शून्य-कोविड नीति पर सार्वजनिक आक्रोश जताने के लिए इस गाने के जरिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें, चीन में शंघाई समेत दर्जन शहरों के 25 मिलियन से ज्यादा आबादी लॉकडाउन के तहत अपने-अपने अपार्टमेंट में बंद हैं।
China News: एप्पल कंपनी छोड़ कर भाग रहे कर्मचारी
हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था। बताया जा रहा है कि ये वीडियो चीन के एप्पल कंपनी के कर्मचारियों का है। दरअसल, ये सभी कर्मचारी जल्दी-जल्दी में कंपनी की दीवार कूदकर बाहर भाग रहे हैं। चुपके से बाहर निकलने के बाद, सभी कर्मचारी 100 किलोमीटर के क्षेत्रफल से दूर भाग रहे थे ताकि वे कोविड ऐप के तहत न आएं क्योंकि इसके जरिए उन्हें पकड़ लिया जाता और उन्हें रोक दिया जाता है।’
संबंधित खबरें:
जानिए Xi Jinping के अलावा उन 6 लोगों के बारे में जो अगले 5 साल तक करेंगे चीन पर राज
माओ के बाद चीन के सबसे ताकतवर नेता बने Xi Jinping, चुने गए तीसरी बार राष्ट्रपति