सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी होने के 12 घंटे बाद कांग्रेस एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हुई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर सर्जिकल स्ट्राइक का सियासी इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगाया।
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी ने देश के शहीदों के बलिदान का अपमान किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सर्जिकल स्ट्राइक का लज्जाजनक इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि यूपीए कार्यकाल में भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई हैं। लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इस तरह से सेना के शौर्य पर सियासत कर श्रेय लेने की कोशिश नहीं की।
#Congress का मोदी सरकार पर हमला, सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सरकार को घेरा, 'यूपीए काल में भी हुई सर्जिकल स्ट्राइक, सेना की शहादत पर राजनीति नहीं: सुरजेवाला
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) June 28, 2018
बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों पर इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर जमकर सियासत हुई थी। सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सबूत मांगे गए। इतना ही नहीं, सरकार के साथ-साथ सेना पर भी सवाल उठाए गए। लेकिन अब इन्हीं सवालों के जवाब में एक वीडियो सामने आया है। तमाम टीवी चैनलों पर ये वीडियो दिखाया जा रहा है।
वीडियो में दिखाया गया है कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान सेना आतंकियों के बंकरों को तबाह कर रही है। वीडियो को लेकर टीवी चैनलों का दावा है कि, उन्होंने इस वीडियो को ऑफिशियल सोर्स से हासिल किया है। वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसे मानव रहित टोही विमान और जवानों के हेलमेट माउंट कैमरों की मदद से बनाया गया है।
विदित है कि भारतीय सेना ने 29 सितंबर 2016 को पीओके में घुसकर इस सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान की जमीन पर बने आतंकी कैंपों और लॉन्चिंग पैड्स को तबाह कर दिया था।