Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर से हादसे की शिकार हो गई है। इस बार यह हादसा ट्रेन के सामने गाय के आ जाने से हुआ है। हादसे के बाद ट्रेन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। यह हादसा गुजरात में वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन के पास हुआ। इससे पहले इसी रूट पर भैंसों की झुंड आ जाने से कुछ दिन पहले ही वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।
Vande Bharat Express: घटना के बाद 15 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन
वहीं, हादसे के बाद से रेलवे ने अपना बयान जारी किया है। रेलवे के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर जा रही थी। तभी अतुल रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर अचानक गाय आ गई, जिससे वंदे भारत दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जारी बयान में बताया गया कि गाय के टकराने से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, 15 मिनट तक ट्रेन घटनास्थल पर खड़ी रही। हालांकि अन्य लोगों द्वारा घटना के बाद लगभग 26 मिनट तक ट्रेन को रूके होने की बात कही गई। वहीं, यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, सभी सुरक्षित हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत
वंदे भारत एक्सप्रेस एक सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है और इसमें पहले से काफी बदलाव किया गया है। नई वंदे भारत ट्रेनों में यात्रा को सुरक्षित और अधिक आरामदायक बनाने के लिए बदलाव किए गए हैं। इसमें रिक्लाइनिंग सीट, ऑटोमेटिक फायर सेंसर की व्यवस्था की गई है और साथ ही इसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इस ट्रेन में वाईफाई सुविधा के साथ ऑन-डिमांड कंटेंट की व्यवस्था भी की गई है। इस अपग्रेडेड ट्रेन में तीन घंटे का बैटरी बैकअप है।
यह भी पढ़ेंः
Vande Bharat Express हुई हादसे का शिकार, भैंसों के झुंड से टकरा कर टूटा आगे का हिस्सा