Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में लगातार गिरावट के बाद बुधवार को उछाल देखा गया। क्रिप्टो की सबसे बड़ी करेंसी Bitcoin, जो पिछले कई दिनों से सुस्त नजर आ रही थी, उसमें पिछले 24 घंटे में 7 फीसदी का उछाल देखा गया। 7.06 फीसदी बढ़त के साथ Bitcoin का अभी मार्केट प्राइस 20,633.94 डॉलर का है। वहीं, पिछले एक घंटे में इसमें 1.41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा क्रिप्टो के कई बड़ी करेंसी में भी उछाल हुआ है।
Crypto Market Update: Ethereum, Solana समेत Cardano में दिखा भारी उछाल
क्रिप्टोकरेंसी Ethereum में पिछले 24 घंटे में 14 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। अभी इसका मार्केट प्राइस 1,535.70 डॉलर का है। वहीं Ethereum का मार्केट कैप हाल में 87,708,203,329 डॉलर का है। इसके अलावा Solana में भी बढ़ोतरी हुई है।
पिछले 24 घंटे में 11 फीसदी बढ़ोतरी के साथ Solana अभी 31.55 डॉलर पर कारोबर कर रहा है। वहीं, इसका मार्केट कैप 11,312,352,921 डॉलर का है। अगर हम Cardano करेंसी की बात करें तो, इसमें भी उछाल देखा गया है। Cardano पिछले 24 घंटे में 12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ फिलहाल 0.4048 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। हाल का इसका मार्केट कैप 13,896,694,277 डॉलर का है। पिछले सात दिनों में इसमें 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
Bitcoin से साथ इन करेंसी का भी जानें हाल
बता दें कि पिछले कई दिनों से Bitcoin में सुस्ती नजर आ रही थी, लेकिन अब इसमें उछाल आया है। Bitcoin का अभी का मार्केट कैप 395,113,643,192 डॉलर का है। XRP पिछले 24 घंटे में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अभी 0.4656 डॉलर पर कारोबर कर रहा है।
वहीं, इसका मार्केट कैप फिलहाल 23,281,667,173 डॉलर पर है। Dogecoin की बात करें तो इसका मार्केट कैप अभी 8,756,329,682 डॉलर पर है। Dogecoin में पिछले 24 घंटे में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इन सबके अलावा पिछले 24 घंटे में Shiba Inu में 3 फीसदी, Polygon में 8 फीसदी, Polkadot में 10 फीसदी, Litecoin में 9 फीसदी और Ethereum Classic में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ेंः
Bitcoin में सुस्ती तो Ethereum में दिखा उछाल, जानें XRP, Dogecoin समेत अन्य करेंसी का हाल…
पीएम बनने पर अपने पहले भाषण में क्या बोले ऋषि सुनक, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें…